Home Breaking News महिला उन्नति संस्था पर जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण कोर्स के बाद किया गया चयन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला उन्नति संस्था पर जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण कोर्स के बाद किया गया चयन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रयासरत महिला उन्नति संस्था (भारत) पहल पर जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित आई टी आई हबीबपुर में चलाए गए जेसीबी प्रशिक्षण कोर्स के सम्पन्न होने के बाद जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा चयन कर लिया गया है। जेसीबी इंडिया लिमिटेड के अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि कम्पनी द्वारा 20 बच्चियों को 40 दिन का जेसीबी चलाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसे बच्चियों ने बेहद कुशलता से पूरा किया । कोर्स पूरा होने के उपरांत फिलहाल 7 बच्चियों को कम्पनी द्वारा वल्लभगढ़ स्थित जेसीबी प्लांट के लिए चुना गया है । वहीं बच्चियों के चयन पर खुशी जताते हुए आई टी आई संचालिका और महिला उन्नति संस्था की संरक्षक इंदु गोयल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा जब बेटियां जेसीबी चलाएंगी । प्रशिक्षण के लिए प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से चुनी गई 20 बच्चियों में से फिलहाल 7 बच्चियों का जेसीबी द्वारा चयन किया गया है जो महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने जेसीबी इंडिया लिमिटेड और महिला उन्नति संस्था की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी महिलाओं के लिए इस तरह के रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाने की उम्मीद जताई। बच्चियों को जेसीबी चलाने का प्रशिक्षण दे रहे मनोज झा ने बताया कि संस्थान द्वारा पूर्व में भी लड़कों को जेसीबी चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है मगर सीखने की जो क्षमता और ललक लड़कियों में दिखी वो काबिलेतारीफ थी जिन लड़कियों ने कभी साइकिल तक नहीं चलाई उन्होंने मात्र कुछ ही दिनों में जेसीबी चलाना सीख लिया।

See also  150 दिनों में वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक दी गई, चार जुलाई तक 70% वयस्कों को कम से कम एक डोज देने का लक्ष्य
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...