नोएडा। सेक्टर-45 स्थित सोसाइटी निवासी महिला के खाते से ठगों ने यूपीआई के जरिए छह मिनट में पांच लाख 28 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने घटना की शिकायत सेक्टर-39 थाने में की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
प्रतीक स्टाइलोम सोसाइटी निवासी कनिका सतीजा का बैंक में खाता है। एक जून को उन्होंने अपना खाता चेक किया तो उसमें रुपये नहीं थे। जांच में पता चला कि साइबर ठगों ने 29 अप्रैल को उनके खाते से यूपीआई के जरिए पांच लाख 28 हजार ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता ने बताया कि जब वह बैंक पहुंची तो उन्होंने अपनी ई-मेल आईडी चेक की। वहां पता चला कि ठगों ने पैसा निकालने से पहले उनकी ई-मेल आईडी बदल दी थी। इस वजह से ट्रांजेक्शन का कोई मैसेज नहीं आया।