नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर के पुलिस महकमे में आत्महत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार के दिन एक और सिपाही ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। खुर्जा देहात थाने में तैनात सिपाही ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के भूड चौराहा स्थित राज होटल में सिपाही ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट के माध्यम से पता चला है कि महिला सिपाही के उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है। महिला सिपाही जनपद में ही डायल 112 में तैनात है। बता दें कि इससे पहले बुलंदशहर में ही एक महिला दारोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभी तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। अनूपशहर कोतवाली में तैनात एक महिला दारोगा ने शुक्रवार रात पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी थी। महिला दरोगा मूल रूप से शामली जनपद की रहने वाली महिला दारोगा अनूपशहर कोतवाली में करीब ढाई वर्ष से तैनात थीं। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में वह किराए पर कमरा लेकर रह रही थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार मूल रूप से शामली जनपद के गांव भैंसवाल निवासी 32 वर्षीय आरजू पवार बीते ढाई वर्ष से अनूपशहर कोतवाली में बतौर उप निरीक्षक तैनात थीं।