Home Breaking News महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

Share
Share

रामनगरी अयोध्या में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जिसमें इलाज कराने गई महिला ने एक बाबा तथा कथित दलाल और एम्बुलेंसकर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि चेकअप के बहाने उसे जिला चिकित्सालय के ड्रेसिंग रूप में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। वही इस पूरे घटनाक्रम को पहले छुपाने की कोशिश की गई और अंत में चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा का दावा कर रही है लेकिन अब अस्पताल भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं साबित हो रही है। दरअसल अयोध्या में 2 दिनों से निवास कर रहे महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसे श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला को इमरजेंसी वार्ड में इंजेक्शन लगाए जाने के बहाने वहां पर मौजूद लोग ओपीडी के ड्रेसिंग रूम में ले गए जहां कथित दलाल और निजी एंबुलेंस कर्मियों ने दुष्कर्म किया महिला के आरोप के मुताबिक इस दौरान वहां पर चार लोग मौजूद थे। जो सभी फरार हो गए इस मामले की जानकारी जब पीड़ित महिला ने अपने तीमारदार को दिया तो इसकी शिकायत तत्काल 112 पर की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश किए जाने के साथ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।वहीं घटना के सीएमएस डॉ.सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि महिला जो इस तरह का आरोप लगा रही है, पुलिस को सूचना दी गयी है और उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर को रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर अभी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है लेकिन इस घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और इस घटना की जांच भी की जा रही हैं।

See also  अंडा खिलाने में हुई देरी तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल ने दुकान में कर दी तोड़फोड़
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...