Home Breaking News महिला पुलिसकर्मी के प्यार में दिवाने ने पत्नी व 2 बच्चों का किया खून, खुद की भी मौत का स्वांग रचा, 3 साल बाद ऐसे खुला राज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला पुलिसकर्मी के प्यार में दिवाने ने पत्नी व 2 बच्चों का किया खून, खुद की भी मौत का स्वांग रचा, 3 साल बाद ऐसे खुला राज

Share
Share

नोएडा। महिला पुलिसकर्मी के प्यार में दीवाना हुए एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर घर के बेसमेंट में उनके शवों को दबा दिया. फिर अपने दोस्त की हत्या कर अपनी निशानी छोड़ कर खुद की मौत का स्वांग रचा और अपनी प्रेमिका के साथ पहचान छुपा कर रह रहा था. लेकिन दोस्त के हत्या की जांच कर रही पुलिस ने शक के आधार पर उसे धर दबोचा. जब मामला खुला तो उसने अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों की हत्या की बात कबूल ली अब पुलिस बेसमेंट की खुदाई का उनके बयान की पुष्टि और सबूत जुटाने मै जुटी है.

वीओ- यह खुदाई बिसरख थाना के अंतर्गत चिपियाना बुर्ज गांव की पंच बिहार कॉलोनी में चल रही है और यह खुदाई करा रही है उत्तर प्रदेश के कासगंज की पुलिस. जानकारी के अनुसार मकान में राकेश रहता था जिसकी शादी 2012 में एटा में रहने वाली महिला रत्नेश के साथ हुई थी, लेकिन राकेश का प्रेम प्रसंग गांव में रहने वाली रूबी से चल रहा था जो 2015 में पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात हुई थी. जब रूबी ने राकेश पर शादी का दबाव बनाया तब राकेश ने 14 फरवरी 2018 को अपनी पत्नी रत्नेश और दोनों बच्चों 3 साल के अर्पित और 2 साल की अवनी को मार डाला और उनके शवों को घर के बेसमेंट में खुदाई कर दफना दिया. किसी को पता ना चले इसलिए उसके ऊपर सीमेंट की दीवार बना दी. इस अपराध में राकेश के पिता बनवारी लाल, मां इंदुमती, भाई राजीव और प्रवेश शामिल थे.
राकेश इन हत्याओं के बाद अपनी पहचान छुपा कर प्रेमिका रूबी के साथ रह रहा था. उसे डर था कि कही उसकी पहचान उजागर न हो जाये, इसलिए उसने एक और हत्या करने की योजना बनाई और 25 अप्रैल 2021 को अपने दोस्त का मर्डर कर दिया, उसके शव को बुरी तरह कुचल दिया ताकि उसकी पहचान ना हो सके इसके बाद अपना आधार कार्ड और एलाईसी के पेपर रख दिए ताकि पुलिस को यह लगे उसकी हत्या हुई है. जब कासगंज की ढोलना पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की तो शक की सुई राकेश पहुंच गई और जब पुलिस ने उसे पकड कर कडाई से पूछताछ की उसने अपनी पत्नी दोनों बच्चों की हत्या राज उगल दिया अब पुलिस तथ्यों की पुष्टि और सबूतों की बरामदगी के लिए ये खुदाई करवा रही है.

See also  राफेल डील में 65 करोड़ की घूस:फ्रेंच पोर्टल का दावा- डसॉल्ट ने 36 जेट बेचने के लिए दी रिश्वत; दस्तावेज के बावजूद CBI-ED ने जांच नहीं की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...