Home Breaking News महिला सुरक्षा मामले में लापरवाही
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला सुरक्षा मामले में लापरवाही

Share
Share

कानपुर । महिला सुरक्षा के मामलों में कानपुर पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. छेड़छाड़ पीड़ित के ऊपर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया.हैरानी की बात यह है कि कुछ घंटों पहले ही पीड़िता ने पुलिस को हमले की आशंका जताई थी. आरोपी पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.पीड़िता ने एक बार फिर पुलिस से गुहार लगाई है और आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया है.आपको बता दें कि काकादेव थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की अपनी नानी के साथ रहती है. काफी समय से क्षेत्र का दबंग युवक सनी उससे छेड़छाड़ कर रहा है. युवक की हरकतों के चलते नाबालिक की पढ़ाई भी छूट गई.आरोप है कि 3 महीने पहले दबंग सनी ने घर में घुसकर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया और असफल रहने पर उसे शराब से नहला दिया. 15 दिन पहले ही इस मामले में डीआईजी के आदेश के बाद एफ आई आर दर्ज हुई थी. f.i.r. में दबंग के साथ उसके पिता और उसका एक साथ ही नाम था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी पीड़िता पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मामला वापस नही लेने पर नानी को दुकान पर चाय देने गई पीड़िता पर चाकू से सनी ने हमला कर दिया.चाकू पीड़िता के हाथ में लगा और वह घायल हो गयी.

See also  आवेदन करने पर हिंदी में सुनवाई करने के लिए बाध्य हैं दिल्ली की अदालतें
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...