परतापुर में पति की हत्या में गवाह एक महिला और उसके पुत्र की दिन-दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में पहुंचे सीओ और थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि हत्या के मामले में ब्रहस्पतिवार को मां-बेटे की कोर्ट में गवाही थी, जिसके चलते आरोपियों ने गवाही से पहले ही दोनों के खात्मे का ऐलान किया था।
https://youtu.be/85h5XEFPXYY
सोरखा निवासी नरेन्द्र की अक्टूबर 2016 में जमीनी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के निवासी मृतक के भतीजों मालू उर्फ श्योबीर व उसके भाई मांगे सहित अन्य कुछ लोगों को नामजद कराते हुए मृतक के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। मालू को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि मांगे सहित अन्य कई आरोपी अब तक फरार हैं। बताया जाता है कि नरेन्द्र की हत्या के मामले में उसकी पत्नी निछत्तर कौर और पुत्र बलविंद्र उर्फ भोलू गवाह थे। ब्रहस्पतिवार को उनकी कोर्ट में गवाही होनी थी। आरोप है कि फरार चल रहे आरोपियों ने गवाही देने की सूरत में दोनों के कत्ल का ऐलान किया था। आ
आज बुधवार की सुबह करीब 11.30 निछत्तर कौर घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान हमलावरों ने गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं बलविंद्र को कार से जाते समय गांव के रास्ते में गोलियों से भून दिया। मां-बेटे की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद सीओ ब्रहमपुरी अखिलेश भदौरिया भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि हत्यारे मृतकों के परिवार के लोग ही हैं जिनकी प्रधानी के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। हत्यारोपियों की पुलिस सरगर्मी से तालाश कर रही है।