Home Breaking News मांगें पूरी नहीं होने पर नोएडा प्राधिकरण तक किसानों की ट्रैक्टर रैली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणयमुना प्राधिकरणराज्‍य

मांगें पूरी नहीं होने पर नोएडा प्राधिकरण तक किसानों की ट्रैक्टर रैली

Share
Share

नोएडा। मांगें पूरी नहीं होने पर किसानों ने सोमवार को टैक्टर में सवार होकर अस्तित्व बचाओ महारैली निकाली। रैली के दौरान संबंधित स्थानों पर जाम की स्थिति रही। वाहन चालकों को लंबे जाम में फंसना पड़ा। किसान मंगलवार को गेट को वेल्डिंग से बंद करेंगे।

सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों को धरने पर बैठे हुए सोमवार को 118 दिन हो गए। प्राधिकरण अधिकारियों व किसानों के बीच करीब डेढ़ दर्जन बार बातचीत के बाद भी मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में सोमवार को किसानों ने अस्तित्व बचाओ रैली निकाली। इसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। रैली में बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे भी थे। रैली शुरू होने से प्राधिकरण कार्यालय के सामने किसानों ने हवन किया।

यहां से निकली रैली : रैली सेक्टर-6 संदीप पेपर मिल चौराहे से शुरू होकर सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज, सेक्टर-27 जिलाधिकारी आवास चौराहा, कैलाश अस्पताल, निठारी, सेक्टर-26 विधायक कार्यालय से होते हुए वापस सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय आकर समाप्त हुई। काफी किसान पैदल मार्च करते हए भी चले। रैली के दौरान संबंधित स्थानों पर जाम की स्थिति रही। वाहन चालकों को लंबे जाम में फंसना पड़ा।

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने कहा कि किसान मांगों को लेकर 118 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हुए।

30 किसान अस्पताल में भर्ती

धरनास्थल पर किसान आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशन पर बैठे हुए किसानों को एक सप्ताह का समय हो चुका है। ऐसे में अब किसानों की हालत बिगड़ने लगी है। अब तक करीब 30 किसान जिला अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। डॉक्टरों की टीम ने पहले धरनास्थल पर आकर किसानों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब 34 किसान आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।

See also  आप नेता कर्नल कोठियाल बोले-अरविंद केजरीवाल की तीसरी गांरटी ऐतिहासिक, नितिन जोशी बने आप युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...