Home Breaking News मानदेय पर रखे जाएंगे अंशकालिक प्रशिक्षक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशखेलराज्‍य

मानदेय पर रखे जाएंगे अंशकालिक प्रशिक्षक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

३१ खेलों के लिए जिला खेल विभाग ने मांगे आवेदन

सेवा योजन और जेम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद होगा चयन

बुलंदशहर। खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल निदेशालय ने पूर्व खिलाडिय़ों को अंशकालिक प्रशिक्षक बनाने का निर्णय लिया हैं। इसके लिए शासन के निर्देश पर खेल निदेशालय द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। जिला खेल विभाग ने ३१ खेलों में योग्यता रखने वाले खिलाडिय़ों से सेवा योजन व जेम पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे हैं।

उपक्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि जनपद में पूर्व नेशनल/अंतरराष्ट्ररीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके खिलाडिय़ों को अंशकालिक मानदेय पर प्रशिक्षण शिविरों के लिए खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए खेल निदेशालय के निर्देश पर आवेदन मांगे गए, इच्छुक खिलाड़ी सेवायोजन और जेम पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बताया कि इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं की जमीनी स्तर पर सुधार भी देखने को मिलेगा और पूर्व खिलाडिय़ों को जहां रोजगार मिलेगा। वहीं, जनपद के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण मिलने पर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। जिससे उनकी जमीनी स्तर पर गढऩे के लिए मजबूती मिलेगी और वे प्रदेश और नेशनल स्तर पर प्रतिभाग कर जनपद के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।

इन खेलों में योग्यता रखने वाले कर सकेंगे आवेदन
जिला खेल विभाग के अफसरों के अनुसार ऐसे भूतपूर्व खिलाड़ी जो तीरंदाजी, एथलैटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, बॉस्केटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, खो-खो, कबड्डी, तैराकी, स्कवैश, टीटी, लॉनटेनिस, वालीवाल, भारोत्तोलन, कुश्ती, लाइक्वांडों, शूटिंग, वुशू, पावरलिफ्टिंग, तलवारबाजी, नेटबाल, साफ्ट टेनिस, साइकिलिंग, रोइंग, क्याकिंग एंड कैनोइंग और कराटे समेत ३१ खेलों में योग्यता रखने वाले खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।

See also  नोएडा में फिर चला बाबा का बुलडोजर, प्राधिकरण ने करोड़ों की जमीन कराई मुक्त

कोच की कमी होगी दूर

जनपद में अभी तक विभिन्न खेलों की जहां लोगों को जानकारी नहीं हैं, वहीं संबंधित खेलों की कोचिंग करने के लिए खिलाडिय़ों को दूर-दराज जाना पड़ता था। पूर्व खिलाडिय़ों के प्रशिक्षक के तौर पर नियुक्ति मिलने से युवा खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण आसानी से मिल सकेगा और खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण के लिए दूर-दराज भी नहीं जाना पड़ेगा।

अंशकालिक मानदेय पर प्रशिक्षक/पूर्व खिलाड़ी का टायल्स के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ी को सेवायोजन/जेम पोर्टल के साथ खेलों इडिया एप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। – नवीन कुमार त्यागी, क्रीड़ाधिकारी

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...