Home Breaking News मामा के दोस्त पर किशोरी ने लगाया रेप का आरोप
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मामा के दोस्त पर किशोरी ने लगाया रेप का आरोप

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर : नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित किशोरी के साथ बुधवार की शाम एक युवक पर रेप की घटना का आरोप हैं। पीड़िता ने अपने मामा के दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। कि आरोपी ने शाम के समय मटर पनीर की सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर पूरे परिवार को खिला दी। जिस कमरे में वारदात को अंजाम दिया गया। उसी कमरे में किशोरी का भाई भी मौजूद था जो बेहोशी की हालत मे था। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता दोपहर बाद खेत से आए थे। तभी उनके घर पर मामा का दोस्त 36 वर्षीय भी आ गया। उसके लिए घर में मटर पनीर की सब्जी बनाई गई। खाना खाकर सभी लोग रोजाना की तरह अपने कमरे में सो गए। आरोप है कि आरोपी ने मटर पनीर की सब्जी में नींद की गोलियां मिला दी। जिससे सभी बेहोशी की हालत में थे। आरोप है कि आरोपी ने 13 वर्षीय कक्षा 6 की छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा ने अपने भाई को आवाज भी दी लेकिन नशे की हालत में होने की वजह से जाग नही पाया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पीडिता ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। पीडिता को लेकर थानें में गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की  धाराओं में मुुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हापुड जनपद के गांव का रहने वाला है। जो अक्सर पीडिता के घर पर आता जाता था।
थाना इंचार्ज शौकेन्द्र सिंह ने बताया कि पीडिता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडिता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

See also  मासूम को ब‍िजली के खंभे से बांधकर पीटा; लोग खींचते रहे फोटो, UP के बाराबंकी में इंसान‍ियत शर्मसार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...