Home Breaking News मामूली विवाद में चेयरमैन पुत्र को पीटा,सभासद आवास के बाहर पथराव
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मामूली विवाद में चेयरमैन पुत्र को पीटा,सभासद आवास के बाहर पथराव

Share
Share

रिंकू लोधी की रिपोर्ट

औरंगाबाद। औरंगाबाद में गिल्ली डंडा खेलने को लेकर बुधवार शाम मामूली विवाद हो गया।जिसमें दबंगो ने चेयरमैन पुत्र की लाठी-डंडो से बेरहमी से पिटाई कर डाली।चेयरमैन पुत्र ने क्लीनिक में छिपकर अपनी जान बचाई। आरोपी पक्ष ने एक सभासद आवास के बाहर जमकर पथराव किया।

बता दे कि बुधवार को रावण वाले मैदान के पास गिल्ली डंडा खेलने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया।बताया जाता है कि औरंगाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अख्तर मेवाती का पुत्र आलम भावसी रोड पर स्थित अमन क्लीनिक पर प्रकटिस करता है।देर शाम कुरैशी बिरादरी के एक दर्जन से अधिक युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर भावसी चौराहे पर पहुँचे और चेयरमैन पुत्र को देखते हुए उनकी बिरादरी को गाली देने लगे। चेयरमैन पुत्र आलम ने इसका विरोध किया तो युवको ने आलम पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।आलम ने एक क्लीनिक में घुसकर अपनी जान बचाई।आरोपी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।इसके बाद आरोपियों ने सभासद नाजमा परवीन मेवाती के आवास के बाहर पथराव किया।दो पक्षों में बवाल की सूचना पाकर इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँची।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके घरों पर दविश दी । लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका।पीड़ित ने एक दर्जन से अधिक हमलावरों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने घायल को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया है।घटना के बाद से तनाव का माहौल है।इंस्पेक्टर अरुणा राय ने बताया कि तहरीर मिल गयी है।मामले की जांच की रही है।

See also  मातम में बदली शादी की खुशियां: डांस करते वक्त अचानक गिरा युवक, हुई मौत...पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देख उड़े सबके होश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...