गाजियाबाद में एक कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता के घर मे घुस कर कुछ लोगो द्वारा दबंगई और मारपीट किये जाने की घटना सामने आयी है । घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है जहां कुछ लोगो द्वारा मारपीट की जा रही है । घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गयी है । शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
दरसल कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक शाह अपने परिवार सहित गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जनकपुरी इलाके में अपने परिवार सहित रहते हैं । जहां उनके पडोस में एक शख्स राजवीर, सिलेंडर रिफलिंग का अवैध काम किराये के मकान में रहकर करता है ।जिससे किसी हादसे का डर यहां लोगो को बना रहता है । जिसकी शिकायत वो पहले भी स्थानीय पुलिस से कर चुके हैं । लेकिन आरोपी राजवीर ने अपने काम को बन्द नही किया । जिस पर पीड़ित अशोक शाह , अपनी कालोनी के कुछ लोगो के साथ , आरोपी राजवीर के मकान मालिक से मिले और उनसे उसकी शिकायत की । साथ ही आरोपी राजवीर के मकान मालिक से उन्होंने अपना घर आरोपी राजवीर से खाली कराने का कुछ कालोनी के लोगो के साथ मिलकर निवेदन किया । जिससे आरोपी राजवीर उनसे नाराज हो गया । पीड़ित के द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी राजवीर आपराधिक किस्म का शख्स हैं और मोहल्ले के लोगो को अक्सर परेशान करता रहता है । आरोपी शख्स राजवीर के मकान मालिक , समाज सेवी और कारोबारी अशोक शाह से मिलने शनिवार दोपहर उनके घर आये थे। जिनसे वो बात कर रहे थे । तभी राजवीर ने कुछ साथियों के साथ उनके घर पहुच गया और उन पर हमला कर दिया । मारपीट और दबंगई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है । घटना का सीसीटीवी और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत पीड़ित अशोक शाह ने साहिबाबाद थाने में की है । और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं ।
वही सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है । पुलिस पूरे मामले में जांच और आरोपी पर कार्यवाही की बात कह रही है ।