Home Breaking News मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम, परिवार का हुआ रो रो कर बुरा हाल, चारों ओर छाया गम का माहौल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम, परिवार का हुआ रो रो कर बुरा हाल, चारों ओर छाया गम का माहौल

Share
Share

 

लगभग एक माह पूर्व हुई थी मृतक नरेश की शादी

शादी के चंद दिनों में ही उजड़ी नई नवेली दुल्हन की दुनिया

ग़ाज़ियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 35 अकबर पुर बहरामपुर की हरशरण कालोनी निवासी नरेश पुत्र राधेश्याम के साथ विगत 15 जुलाई को क्षेत्र के ही कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से मार पिटाई की गई जिसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल नरेश को परिजन लगातार अस्पतालों में उपचार करा रहे थे। नरेश की हालत में सुधार न होने पर अंत मे उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां विगत 12 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया। नरेश का शव जैसे ही उसके निवास पर आया तो परिवार सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिवार के लोगों ने बताया कि नरेश के साथ मारपीट करने वाले गौरव, लवगुरु, राहुल यादव, सतेंद्र यादव जो कि आसपास ही रहते है । आरोपियों में से दो आरोपी लवगुरु व सतेंद्र यादव को विजयनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है जबकि अन्य अभी फरार है। बता दें कि मृतक नरेश की विगत 5 जुलाई को ही शादी हुई थी और मृतक नरेश अपनी नई नवेली दुल्हन को गांव छोड़कर वापस बहरामपुर आया था। नई नवेली दुल्हन को क्या पता था कि उसकी दुनिया शादी के चंद दिनों बाद ही उजाड़ जाएगी। मृतक के परिजनों का कहना है कि हम सरकार से मांग करते है कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए व हमारा लड़का ही हमारा पालन पोषण करता था इसलिए सरकार हमें उचित मुआवजा दे और एक सरकारी नोकरी दे। वहीं क्षेत्र के पार्षद पिंटू सिंह का कहना है कि हम पूरी तरह से परिवार के साथ हैं पीड़ित परिवार की जो भी मांग है उन्हें सांसद वीके सिंह व सरकार द्वारा पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

See also  28 फरवरी 2023 का पंचांग, जानिए मंगलवार का शुभ मुहूर्त, राहु काल व आज की तिथि
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...