लगभग एक माह पूर्व हुई थी मृतक नरेश की शादी
शादी के चंद दिनों में ही उजड़ी नई नवेली दुल्हन की दुनिया
ग़ाज़ियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 35 अकबर पुर बहरामपुर की हरशरण कालोनी निवासी नरेश पुत्र राधेश्याम के साथ विगत 15 जुलाई को क्षेत्र के ही कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से मार पिटाई की गई जिसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल नरेश को परिजन लगातार अस्पतालों में उपचार करा रहे थे। नरेश की हालत में सुधार न होने पर अंत मे उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां विगत 12 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया। नरेश का शव जैसे ही उसके निवास पर आया तो परिवार सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिवार के लोगों ने बताया कि नरेश के साथ मारपीट करने वाले गौरव, लवगुरु, राहुल यादव, सतेंद्र यादव जो कि आसपास ही रहते है । आरोपियों में से दो आरोपी लवगुरु व सतेंद्र यादव को विजयनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है जबकि अन्य अभी फरार है। बता दें कि मृतक नरेश की विगत 5 जुलाई को ही शादी हुई थी और मृतक नरेश अपनी नई नवेली दुल्हन को गांव छोड़कर वापस बहरामपुर आया था। नई नवेली दुल्हन को क्या पता था कि उसकी दुनिया शादी के चंद दिनों बाद ही उजाड़ जाएगी। मृतक के परिजनों का कहना है कि हम सरकार से मांग करते है कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए व हमारा लड़का ही हमारा पालन पोषण करता था इसलिए सरकार हमें उचित मुआवजा दे और एक सरकारी नोकरी दे। वहीं क्षेत्र के पार्षद पिंटू सिंह का कहना है कि हम पूरी तरह से परिवार के साथ हैं पीड़ित परिवार की जो भी मांग है उन्हें सांसद वीके सिंह व सरकार द्वारा पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।