बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव सीकरी की रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने एक के खेत से बोरी में बंद बरामद किया है,आरोप है कि गांव के ही एक युवक नहीं बच्ची को बहला-फुसलाकर भुट्टा दिलाने के बहाने ले गया था बच्ची का शव बरामद होने के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि गांव का 22 वर्षीय युवक अशोक मंगलवार की दोपहर बाद घर के बाहर खेल रही आठ वर्ष की बच्ची को जब खेत में ले गया, तो बच्ची ने शोर मचा दिया और आरोपी ने पकड़े जाने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या करके बोरे में बंद कर दिया, और बच्ची के शव को एक खेत में फेंक दिया, फेंकते वक्त आरोपी को गांव के ही एक युवक ने देख लिया, जिसकी सूचना गांव के युवक द्वारा परिजनों को दे दी गई, आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी,
पुलिस सूचना पर पहुंची और परिजनों के कहने पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की युवक ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया था, उसके साथ रेप करने की कोशिश की तो उसने शोर मचा दिया, डर की वजह से बच्ची की हत्या करके एक के खेत में फेंक दिया, पुलिस ने शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है