Home Breaking News मासूम बच्ची के साथ बलात्कार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

मासूम बच्ची के साथ बलात्कार

Share
Share

मथुरा । उत्तर प्रदेश मैं मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख दाबो के बाद भी लूट हत्या और बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है हर रोज प्रदेश मे गुनहगार बेखौफ होकर संगीन वारदातों को अंजाम देने मै कामयाब हो जाते है ताजा मामला मथुरा का है जहां के यमुना पार थाना इलाके मे बीती रात एक नौ साल की मासूम बच्चे के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है जिसने कृष्ण की नगरी को सर्मसार करने का काम किया है ।घटना के बाद जहां परिजनों मैं खासा आक्रोश है बहीं उन्होंने आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है तो पुलिस ने भी कई टीमो के द्वारा बलात्कारियों को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया है ।

आपको बता दें कि मथुरा के थाना यमुना पार इलाके के गांव देहरुआ की रहने बालि 9 साल की मासूम बच्ची कल रात अपनी एक 8 साल की सहेली के साथ गांव की ही दुकान पर समान लेने गई थी जिसके बाद जब बह वापस घर नही लौटी तो परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की मगर उसका कहीं पता नही चला तो पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस ने भी खोजबीन शुरू कर दी मगर कोई सुराग नही लगा जिसके बाद गांव के लोगो से पता चला के बच्ची के सहेली के मामा छाता इलाके के रहने बाले बनबारी के ऊपर आरोप लगाया जिसके बारे मे पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि बनवारी अपनी भांजी को तो अपने गांव छाता मैं ही रात को छोड़कर फरार हो गया है मगर इस मासूम बच्ची की पता नही चल सकी तो गांव के पास ही खेतो मैं आज बच्ची के लहूलुहान शव के मिलने की जानकारी जैसे ही परिवारीजनों को हुई तो उनमे हाहाकार मच गया और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया और मांग की के पुलिस कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और उन्हें इस दरिदंगी भरे गुनाह की शख्त सजा दे ।घटना की जानकारी लगते ही एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जहां मामले की जांच पड़ताल करते हुए कई टीमें बलात्कारियों की गिरफ्तारी के लिए भेजी गई है और परिजनों को इंसाफ दिए जाने की बात कही है ।

See also  शिवशक्ति पर होगी सुबह, सूरज के साथ जागेंगे विक्रम और प्रज्ञान! जानें ISRO का पूरा प्लान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...