Home Breaking News मास्क पहने एक्टर ने दिया ये जवाब, Fardeen Khan को देख फोटो क्लिक करने भागे पैपराज़ी
Breaking Newsमनोरंजन

मास्क पहने एक्टर ने दिया ये जवाब, Fardeen Khan को देख फोटो क्लिक करने भागे पैपराज़ी

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग और हैंडसम एक्टर फरदीन ख़ान लंबे समय से फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर हैं। कुछ वक्त पहले फरदीन की कुछ फोटोज़ सामने आई थीं जिनमें उनका वज़न बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ दिखा था, उन फोटोज़ में फरदीन को पहचानना मुश्किल हो रहा था। मोटापे की वजह से फरदीन ख़ान को काफी ट्रोल भी किया गया था। लेकिन उन फोटोज़ के सामने आने के कुछ ही दिन बाद एक्टर की नई फोटोज़ सामने आईं जिनमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई शॉक्ड रह गया।

फरदीन ने ख़ुद को फैट से एक दम फिट कर लिया है। तारीफ की बात ये है कि एक्टर की ये फिटनेस अब भी बरकार है। हाल ही में फरदीन को एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी कुछ फोटोज़ और वीडियो आई है। इस वीडियो में फरदीन डैनिम शर्ट और व्हाइट पैंट में काफी फिट और स्मार्ट लग रहे हैं। आंखों पर उन्होंने काले रंग का चश्मा लगा रखा है, हालांकि चेहरे पर मास्क होने की वजह से एक्टर का चेहरा साफ नज़र नहीं आ रहा है। लेकिन चेहरा ढका होने के बावजूद एक्टर काफी डैशिंग लग रहे हैं।

सैलून से बाहर आते हुए एक्टर का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो पैपारज़ी के फोटो क्लिक करने से थोड़ा इरिटेटे होते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि फरदीन जैसे ही सैलून से बाहर निकलते हैं पैपराज़ी उनकी ढेर सारी फोटोज़ क्लिक करने लगते हैं। पहले तो फरदीन शांति से खड़े होकर पोज़ देते हैं, लेकिन फोटोग्राफर फिर भी और फोटो क्लिक करवाने की ज़िद करने लगते हैं तो एक्टर इरिटेट हो जाते हैं और पलटकर कहते हैं ‘इस मास्क के साथ आप मेरी क्या फोटो लोगे?’ बस इतना कहकर फरदीन अपनी गाड़ी में बैठ जाते हैं और चले जाते हैं। एक्टर का यो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

See also  स्वतंत्रता संरक्षित की जानी चाहिए लिव-इन जोड़ों की: हाइकोर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...