गगन बंसल की खबर
जहांगीराबाद : मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के समय एक किसान परिवार मिल के गेट पर ही धरने पर बैठ गया। किसान का आरोप है कि मिल प्रशासन द्वारा की जा रही घटतौली के खिलाफ आवाज़ उठाने से क्षुब्ध होकर मिल प्रशासन ने उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर उसकी सदस्यता तक समाप्त कर दी है। मिल की कार्यवाही से नाराज होकर खालौर निवासी किसान प्रमोद विद्रोही परिवार सहित धरने पर बैठ गया और अपने साथियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर मौजूद पुलिस ने धरना व नारेबाजी कर रहे किसान प्रमोद विद्रोही को हिरासत में ले लिया। बाद में कांग्रेस नेताओं सुनील चरौरा व सुभाष गांधी आदि के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने किसान को रिहा कर दिया। इस मौके पर गहना निवासी गप्पी पण्डित, धर्मेंद्र खदाना, कुमकुम, रोहित विद्रोही सहित दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद रहे।