Home Breaking News मिशन ओलंपिक कैंप के लिए शिवानी का हुआ चयन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मिशन ओलंपिक कैंप के लिए शिवानी का हुआ चयन

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

ओलंपिक क्वालीफाई से पूर्व नेशनल कोचिंग कैंप में लेगी प्रशिक्षण

कैनोइंग में नेशनल स्तर पर उमदा प्रदर्शन करने पर चुनी गई शिवानी

बुलंदशहर। ओलंपिक गेम्स से पूर्व जनपद निवासी कैनोइंग खिलाड़ी शिवानी का मिशन ओलंपिक कैंप में चयन हुआ है। जहां वह छह माह नेशनल कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। उम्दा प्रदर्शन करने पर २०२४ और २०२८ ओलंपिक के लिए चुना जाएगा। शिवानी के मिशन ओलंपिक में चुने जाने पर परिवार समेत कोच ने खुशी जाहिर की।

सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के गांव महेपा जागीर निवासी किसान रमेश चंद्र की पुत्री शिवानी कैनोइंग की खिलाड़ी है। वर्तमान में वह स्पोट्र्स कोटे से एसएसबी पुलिस में कार्यरत है। शिवानी के मामा व अंतरराष्ट्रीय कैनोइंग खिलाड़ी शांति स्वरूप ने बताया कि शिवानी अब तक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में सात गोल्ड मेडल और नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल समेत १० मेडल जीत चुकी है। गत सप्ताह पूर्व १६ से १८ जनवरी तक भोपाल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रतिभाग छोटे तालाब के बीच हुई प्रतियोगिता में १५ किमी की दौड़ में उम्दा प्रदर्शन कर ब्रोंज मेडल जीता था। लगातार उम्दा प्रदर्शन किए जाने पर भारतीय कैनोइंग टीम में चयन हुआ है। मिशन ओलंपिक कैंप में छह माह प्रशिक्षण चलेगा। इस बीच समय-समय पर ट्रायल होगा और ट्रायल में सफल होने वाले खिलाड़ी को एशियन चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफाई के लिए चुना जाएगा। साथ ही उसी खिलाड़ी को २०२४ ओलंपिक गेम्स और २०२८ ओलंपिक कैंप के लिए चुना जाएगा। बताया कि शिवानी का सपना और लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। वहीं, शिवानी ने अपने इस चयन का श्रेय मामा/अंतरराष्ट्रीय कैनोइंग खिलाड़ी शांति स्वरूप, माता-पिता और कोच को दिया है। वहीं, शिवानी के चयन पर परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

See also  भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा को अपने खुफिया सलाहकार बोर्ड में शामिल करना चाहते हैं बाइडेन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...