Home Breaking News मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत माहिलाओ एवं बच्चियों के साथ बढती हिंसा के प्रति जागरुक करने को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत माहिलाओ एवं बच्चियों के साथ बढती हिंसा के प्रति जागरुक करने को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा: शक्ति अभियान के अन्तर्गत माहिलाओ एवं बच्चियों के साथ बढती हिंसा के प्रति जागरुक करने को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा ग्रेटर नोयडा के सुथ्याना गांव स्थित जय शंकर मैमोरियल पब्लिक स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि DCP वृंदा शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित माहिलाओ और बच्चियों को शासन प्रशासन द्वारा माहिलाओ के सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान को माहिलाओ को समर्पित अभियान बताते हुए कहा कि पुलिस सदैव आपकी सेवा मे तत्पर है मगर कोई भी आपकी सहायता तभी कर सकता है जब आप अपनी चुप्पी तोड़कर अपने साथ हुई हिंसा के खिलाफ आवाज उठायेंगी। हर थाने में महिला हैल्प डेस्क लगायी गयी है जहां महिला हिंसा सम्बंधित शिकायतों को सुना जाता है उन्होने किसी भी अप्रिय स्थिति होने पर पुलिस सहायता नम्बर 112 और 1090 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करने पर जोर दिया । संस्था की संरक्षक इन्दु गोयल ने कहा कि महिलाओ को किसी भी चुनौती से निपटने के लिये खुद को तैयार करना होगा ताकि आपको मदद के लिये किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। वहीं जय जय शंकर मैमोरियल पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन और संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सरिता वर्मा ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि केवल जागरुकता से ही हर समस्या का समाधान किया जा सकता है और उसके लिये शिक्षित होना बेहद जरुरी है इसलिये अपनी बेटियों को उच्च शिक्षित कर उन्हे स्वावलंबी बनायें। कार्यक्रम के अन्त में बेटों की चाह ना रख बेटियों को ही घर का चिराग मानने वाले परिवारों को DCP वृंदा शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा, स्कूल के चेयरमैन नरेश वर्मा, गीता भाटी, रेणु त्यागी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, देवेन्द्र चंदीला, औमवीर बघेल, माधुरी, मुस्कान वर्मा कोमल भाटी, सोनम भाटी, रुचि कश्यप, लक्ष्मी कश्यप और अनिल भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

See also  भारत ने रचा इतिहास, महिला कंपाउंड टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन; अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...