ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से लगभग 69 लाख रुपेय कैश बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह कैश मुंबई से चोरी कर सहारनपुर ले जाया जा रहा था। देर रात जब पुलिस गौर सिटी चौराहे पर चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान एक महाराष्ट्र नंबर की कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस अचंभे में पड़ गए एक बैग से पुलिस ने लगभग 69 लाख रुपए बरामद किया है पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है।
मुंबई में हुई चोरी का ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया खुलासा उन्हें तलाक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार दरसल ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक इंडिका जेस्ट कार से 69 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं यह जोकि मुंबई के एक एक्सपोर्टर के यहां से चोरी किया गया था पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका भाई मुंबई में एक एक्सपोर्टर के यहां नौकरी करता है और उसने यह पैसे चुराए थे फिलहाल पुलिस मुंबई पुलिस से भी संपर्क कर रही है वहीं ग्रेटर नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया इतनी बड़ी रकम यह तक कैसे पहुंचे इस बारे में भी जांच की जा रही है पकड़े गए आरोपी ने मुंबई से ही एक होटल एजेंट के जरिए गाड़ी बुक कराई और इस रकम को वह अपने गांव सहारनपुर ले जा रहा था वहीं इसकी सूचना टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है
बताया जा रहा है कि चोरों के द्वारा रणनीति बनाए गई थे कि वह मुंबई से पैसा चुराकर आसानी से सहारनपुर ले जाएंगे और किसी को कुछ पता नहीं लगेगा लेकिन ग्रेटर नोएडा पुलिस की सतर्कता के चलते मुंबई में हुई चोरी का ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है