बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। खानपुर थानाक्षेत्र के गांव माधोगढ़ निवासी एक किसान गत नौ अगस्त से थाना पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। किसान का आरोप है कि उसके पूरे परिवार के साथ दूसरे पक्ष ने मारपीट की। साथ ही फायरिंग करके हत्या करने की कोशिश भी की, लेकिन उसका मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं किया गया है। अब पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई है। माधोगढ़ निवासी जसमाल ने बताया कि उनका गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है। आरोप है कि आठ अगस्त को इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के पांच से छह लोग उनके घर में घुस आए और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट व जानलेवा हमला किया। यह घटना देर रात की होने के कारण वह थाने पर नहीं जा सका था। नौ अगस्त को जब पीड़ित थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए जा रहा था तो उसकी बाइक को हसन उर्जरा मोड़ पर रोककर पीछे से आए दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू और लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर गोली भी चलाई, लेकिन आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने उसे बचा लिया। इस घटना पर किसान ने 112 नंबर को फोन किया। पुलिस ने जांच भी की। बावजूद इसके मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। एसएसपी ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि वह जांच के बाद मुकदमा दर्ज करा देंगे।