Home Breaking News मुख्यमंत्री योगी – अधिक पैसा वसूलने वाले निजी अस्पतालों के रद होंगे लाइसेंस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्यमंत्री योगी – अधिक पैसा वसूलने वाले निजी अस्पतालों के रद होंगे लाइसेंस

Share
Share

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल की दूसरी लहर में बढ़ते मामले देख योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी सम्बद्ध किया था, जिससे की गंभीर रूप से संक्रमितों को यथोचित उपचार मिल सके। सरकार के इस अवसर का निजी अस्पतालों ने नाजायज लाभ लेने का प्रयास किया। सरकारी कोटे से आवंटित मेडिकल ऑक्सीजन होने के बाद भी इनमें से अधिकांश अस्पतालों ने संक्रमितों तथा नान कोविड मरीजों का उपचार करने से इन्कार कर दिया। इसकी जानकारी पर सरकार ने सख्त कदम उठाया और ऐसे अस्पतालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के संक्रमण में आने के बाद भी रोज लगातार प्रदेश में इसके कहर पर अंकुश लगाने के इंतजाम में लगे हैं। मेडिकल ऑक्सीजन की कमी होने पर केंद्र सरकार के सहयोग से अन्य राज्यों से भी रेलवे की मदद से ऑक्सीजन को लखनऊ सहित अन्य शहरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। इंजेक्शन रेमडेसिविर तथा अन्य उपयोगी दवा को सरकारी जहाज भेजकर अन्य राज्यों से मंगाया जा रहा है। इसके विपरीत निजी अस्पताल सरकारी कोटे की मेडिकल ऑक्सीजन को अनउपलब्ध दिखाकर ब्लैक में बेच रहे हैं। इसके साथ ही संक्रमित तथा उनके तीमारदारों को दवाएं भी महंगी कीमत पर दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद से चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह भी अस्पतालों में दौरा कर रहे हैं। मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ निजी अस्पतालों ने ऑक्सीजन रहते हुए भी खाली बेड को खाली ही रखा है ताकि वह लो यहां पर मनमानी कर पैसा लें। इसी तरह के एक मामले में सन हॉस्पिटल के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। इससे अस्पतालों को संदेश जाएगा कि अगर गलत तरीके से पैसे लेते हैं तो कार्रवाई होगी।

See also  कोरोना से निपटने के मामले में HC ने योगी सरकार से किया सवाल

प्रदेश सरकार ने अब गैरकानूनी काम करने वाले अस्पतालों पर शिकंजा कस दिया है। लखनऊ में मेयो हॉस्पिटल को जब नोटिस भेजा गया तो इसके प्रशासन ने तत्काल ही मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया। यहां पर सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाई का नोटिस मिलते ही मेडिकल ऑक्सीजन भी उपलब्ध हो गई। इसी तरह से लखनऊ में गोमतीनगर के सन अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इसमें अस्पताल के मालिक को भी नामजद किया गया है।

बुलंदशहर में अस्पताल मैनेजर गिरफ्तार: बुलंदशहर में मेडिकल ऑक्सीजन की कालाबाजारी और कोरोना संक्रमित मरीजों से अवैध वसूली के आरोप में जिला प्रशासन की टीम ने कोविड बिल्लाह अस्पताल पर बुधवार देर रात छापेमारी की। इसके बाद पुलिस ने बिल्लाह अस्पताल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान अस्पताल का नर्सिंग स्टॉफ मौके से फरार हो गया है। अब यहां पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम अस्पताल में मरीजों की देखभाल के लिए तैनात कर दी गई है।

कानपुर में तीन गिरफ्तार : कानपुर में बिना एमआरपी मेडिकल व सर्जिकल उपकरण बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को बिरहाना रोड व कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से काफी मात्रा में पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, थर्मामीटर आदि बरामद किया गया है। इस दौरान जांच में यह भी सामने आया है कि दुकानों पर कई बिना एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) वाले और चीन निॢमत उत्पाद भी बिक रहे हैं। इसमें वेपोराइजर, थर्मामीटर, फ्लो मीटर, हेड कैप, ग्लव्स, मास्क आदि शामिल हैं। पुलिस आरोपितों से इन्हीं उत्पादों के बाबत जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उनकी दुकान पर उत्पादों की बिलिंग देखी जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...