Home Breaking News मुख्यमन्त्री के विकास प्राथमिकता के कार्यक्रमों एवं 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की – की गई समीक्षा बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्यमन्त्री के विकास प्राथमिकता के कार्यक्रमों एवं 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की – की गई समीक्षा बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्य़क्षता में मुख्यमन्त्री के विकास प्राथमिकता के कार्यक्रमों एवं 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा करने पर अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 राज्य निर्माण नि0लि0 प्रखण्ड-द्वितीय अलीगढ़ द्वारा अभी तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही निर्देशित किया गया कि छात्रावास चैगानपुर, जयरामपुर, शिकारपुर एवं पहासू का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करा दिया जाये। वृहद गौ संरक्षण केन्द्र ग्राम भोखेडा एवं वेदरामपुर का निर्माण कार्य निर्धारित समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। राजकीय कृषि विद्यालय बुलन्दशहर में कृषक प्रशिक्षण छात्रावास के निर्माण की समीक्षा करने पर कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री जी की घोषण के अन्तर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा करने पर निर्देश दिये गये कि चैकी चोला को उच्चीकृत कर थाना चोला का निर्माण एवं तहसील स्याना में अग्निशमन केन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारम्भ किया जाये। साथ ही ग्राम औरंगाबाद अहीर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य माह जून, 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि प्रत्येक आरोग्य मेले में जनपद स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाये करते हुए आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लायी जाये। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कायाकल्प की गयी परिसम्पतियों का शत-प्रतिशत जियो टैग कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करने पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अवशेष सस्ते गल्ले की दुकानों का आवंटन एक सप्ताह के अन्दर करा दिया जाये। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करने पर कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित किये जाने के लिये जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया जाये। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये वर्तमान में 1 मार्च, 2021 से प्राथमिक स्कूल खुल गये है जिनमें नांमाकित बालिकाओं का डाटा तैयार कर उपलब्ध कराया जाये। सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त होने पर सभी सम्बन्धित विभाग पौधारोपण हेतु भूमि के चिन्हीकरण का कार्य समय से पूर्व कर लें। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि क्षेत्र में विभागीय भ्रमणों के साथ-साथ विद्यालयों के भ्रमण/निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  साैतेले प‍िता ने 4 साल की बच्‍ची से रेप के बाद कर दी थी हत्‍या, कोर्ट ने छह महीने में सुनाई फांसी की सजा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...