Home Breaking News मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को विकास कार्यो की प्रगति की आयोजित की गई समीक्षा बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को विकास कार्यो की प्रगति की आयोजित की गई समीक्षा बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर कैम्प कार्यालय पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को विकास कार्यो की प्रगति की आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक के संबंध में विकास कार्यो की प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत नगर बुलन्दशहर में कराये जा रहे सीवर की पाइप लाइन डाले जाने एवं एसटीपी के निर्माण में विगत माह से अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यदायी संस्था से मैनपावर बढ़वाये जाने एवं मशीनरी का उपयोग दोगुने स्तर से कराया जाये तथा कार्यो की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक तीन दिवस में करते हुए सीवर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि नुमाईश फ्लाई ओवर से आगे आरटीओ कार्यालय तक कार्य ट्रेफिक इंस्पेक्टर द्वारा पुलिस बल न मिलने के कारण रूकवाया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से टीआई का स्पष्टीकरण लेते हुए कार्यवाही करने का अनुरोध करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि वह रूट डायवर्जन की व्यवस्था करते हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।

नगर पालिका क्षेत्र में बनाये जा रहे पार्को की प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि पार्क का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये। प्रीत विहार में बनाये जा रहे पार्क में चकबन्दी कार्यालय को शिफ्ट किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि मुख्य विकास अधिकारी के साथ स्थलीय भ्रमण कराकर उक्त कार्यालय को शिफ्ट कराने के संबंध में आ रही समस्या का निराकरण करायें। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है इस संबंध में विशेष अपील करते हुए जनहित में सार्वजनिक उपयोग हेतु भूमि स्वेच्छा से ली जाये। साथ ही पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण में तेजी लाये जाने हेतु कार्यदायी संस्था/ठेकेदारों से बैठक करते हुए उन्हें प्रेरित कर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीडीओ को निर्देशित किया गया कि जिन मामलों में लाभार्थी के पास जमीन उपलब्ध नहीं है इस संबंध में एसडीएम से सम्पर्क कर लाभार्थियों को नियमानुसार पट्टा दिलाये जाने की कार्यवाही की जाये। बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, डीएसटीओ प्रमोद कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपलब्ध रहे।

See also  एक लाख के इनामी को साथी सहित मुठभेड़ में लगी गोली
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...