Home Breaking News मेडिकल प्रमाणपत्र के लिए शिक्षक लगा रहे चक्कर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मेडिकल प्रमाणपत्र के लिए शिक्षक लगा रहे चक्कर

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

जिला अस्पताल में चिकित्सकों के न मिलने पर किया हंगामा

अस्पताल प्रशासन का दावा, ऑपरेशन में व्यस्तता के चलते शिक्षकों को हुई परेशानी

बुलंदशहर। शिक्षकों ने जिला अस्पताल में मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने के दौरान चिकित्सकों के न मिलने पर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शिक्षकों की समस्या का समाधान करने का दावा किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार चिकित्सकों के आॅपरेशन कक्ष में जाने से शिक्षकों को समस्या हुई।

जिले में 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें जिले के लिए 535 शिक्षक शामिल है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों को मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता होने पर शनिवार को चार सौ से अधिक शिक्षक जिला अस्पताल पहुंचे। समय से पहुंचने वाले शिक्षकों के प्रमाणपत्र जहां जारी किए गए, वहीं, देरी से पहुंचने के कारण शिक्षकों को चिकित्सकों के आने का इंतजार करना पड़ा। काफी देर तक चिकित्सकों के न आने पर शिक्षकों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी चिकित्सक ड्यूटी पर रहे हैं। जिस समय शिक्षकों ने हंगामा किया उस दौरान नेत्र विभाग के चिकित्सक आॅपरेशन कक्ष में थे। शिक्षकों को अवगत करा दिया गया, लेकिन शिक्षक नहीं माने और हंगामा शुरू कर दिया। कुछ शिक्षकों के मेडिकल प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए है, जो शेष है वह सोमवार को बनवा सकते हैं।

See also  सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने ग्रेटर नोयडा के बिसरख गांव में जल पंचायत का किया आयोजन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...