नीरज शर्मा की खबर
जिला अस्पताल में चिकित्सकों के न मिलने पर किया हंगामा
अस्पताल प्रशासन का दावा, ऑपरेशन में व्यस्तता के चलते शिक्षकों को हुई परेशानी
बुलंदशहर। शिक्षकों ने जिला अस्पताल में मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने के दौरान चिकित्सकों के न मिलने पर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शिक्षकों की समस्या का समाधान करने का दावा किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार चिकित्सकों के आॅपरेशन कक्ष में जाने से शिक्षकों को समस्या हुई।
जिले में 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें जिले के लिए 535 शिक्षक शामिल है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों को मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता होने पर शनिवार को चार सौ से अधिक शिक्षक जिला अस्पताल पहुंचे। समय से पहुंचने वाले शिक्षकों के प्रमाणपत्र जहां जारी किए गए, वहीं, देरी से पहुंचने के कारण शिक्षकों को चिकित्सकों के आने का इंतजार करना पड़ा। काफी देर तक चिकित्सकों के न आने पर शिक्षकों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी चिकित्सक ड्यूटी पर रहे हैं। जिस समय शिक्षकों ने हंगामा किया उस दौरान नेत्र विभाग के चिकित्सक आॅपरेशन कक्ष में थे। शिक्षकों को अवगत करा दिया गया, लेकिन शिक्षक नहीं माने और हंगामा शुरू कर दिया। कुछ शिक्षकों के मेडिकल प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए है, जो शेष है वह सोमवार को बनवा सकते हैं।