मेरठ: मेरठ के जागृति विहार इलाके में हाल ही में खोले गए शराब के ठेके को लेकर कॉलोनी के सैकड़ो महिलाओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया । सूचना मिलने पर वहां क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और प्रदर्शनकारियों को समझाया । इस दौरान अधिकारियों व स्थानीय लोगों में तीखी बहस हुई ।
मेडिकल थाना क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी जागृति में खुले शराब ठेके को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया । लोगों को समझाने पहुँचे पुलिस अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा
ज्ञात हो कि ठेके का कई दिनों से लोग विरोध कर रहे थे,बावजूद इसके ठेके को बंद करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी, जिस पर आज जागृति विहार में शराब ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोग जुटने लगे और विरोध शुरू कर दिया.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा । पुलिस ने लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की, लोगों ने विरोध कर शराब ठेके को बंद करा दिया है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी सूरत में यहां शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे ।
उन्होंने कहा कि इससे समाज पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है,ठेका खुलने से कॉलोनी में शराबियों का जमावड़ा होगाआए दिन मारपीट गाली-गलौज होगी
साथ ही कॉलोनी में शराब का ठेका खुलने से अपराध की घटनाएं भी बढ़ जाएंगी. इससे पढ़ाई करने वाले छात्रों व बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा ।कॉलोनी को अपराध मुक्त करने के लिए लोगों ने इसका विरोध किया है ।उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कॉलोनी के आसपास नशा की चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा ।