चीनी मीडिया ने चेताया है कि इससे चीन और भारत के संबंधों में भारत का रुख और सख्त होगा
प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता न सिर्फ विरोधी पार्टियां परेशान है बल्कि विरोधी देश भी अब मोदी से डरने लगे है। पीएम मोदी की cheap jordan महाकाय जीत से विपक्षी दलों के चेहरे पर चिंता साफ देखी जा सकती है, लेकिन मोदी की महाजीत से चीन भी घबरा गया ray ban sunglasses है, इस जीत से मोदी की बढ़ी ताकत से चीनी मीडिया भी चिंतित है। चीनी मीडिया ने चेताया है कि इससे चीन और भारत के संबंधों में भारत का रुख और सख्त ray ban outlet होगा।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक इस जीत से मोदी की हार्डलाइनर छवि और मजबूत होगी तथा चीन जैसे देशों के साथ समझौता नहीं करने की नीति को मजबूती मिलेगी। हालांकि, बोल्ड और ताकतवर मोदी hockey jerseys हमारे लिए ठीक नहीं है।
साथ ही चीनी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी की जीत से Cheap Oakleys 2019 के चुनाव में मोदी की जीत की संभावना प्रबल हुई है but और मोदी सरकार को दूसरा कार्यकाल मिल सकता है।