Home Breaking News यहाँ जानिए आखिर क्यों कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में जल्द तैनात होंगे हेलीकाप्टर
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यहाँ जानिए आखिर क्यों कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में जल्द तैनात होंगे हेलीकाप्टर

Share
Share

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून सीजन के मद्देनजर सरकार ने गढ़वाल व कुमाऊ मंडल में एक-एक हेलीकाप्टर तैनात करने का निर्णय लिया है। इसका मकसद यह है कि मानसून में प्राकृतिक आपदा आने की स्थिति में तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं। अब जल्द ही इसकी टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड खोली जाएंगी। माना जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 10 से लेकर 15 जून के बीच ये हेलीकाप्टर दोनों मंडलों में तैनात कर दिए जाएंगे।

प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं के आने की आशंका अधिक बढ़ जाती है। इस दौरान बादल फटने और भूस्खलन की आशंका बनी रहती है। इस तरह की आपदाओं में अकसर प्रभावित क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बाधित हो जाते हैं, जिससे राहत व बचाव कार्यों में परेशानी होती है। इसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश के दोनों मंडलों में एक-एक हेलीकाप्टर तैनात करने का निर्णय लिया है। इनके जरिये प्रभावितों तक तत्काल मदद पहुंचाई जा सकेगी और जरूरत पड़ने पर घायलों को इलाज के लिए बड़े अस्पतालों तक लाया जा सकेगा।

बीते वर्ष भी सरकार ने यह व्यवस्था लागू की थी, मगर तब कुमाऊं मंडल के लिए किसी कंपनी ने हेलीकाप्टर संचालन में रुचि नहीं दिखाई। इस कारण बीते वर्ष राहत व बचाव कार्यों में एक ही हेलीकाप्टर का इस्तेमाल हो पाया। इस वर्ष भी सरकार ने दोनों स्थानों पर हेलीकाप्टर तैनात करने की जिम्मेदारी यूकाडा को सौंपी है।

बीते वर्ष की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार जोर इस बात पर है कि हेली कंपनियां दोनों ही मंडलों में हेलीकाप्टर संचालन के लिए टेंडर डालें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा डा. आशीष चौहान ने कहा कि हेलीकाप्टर कंपनियों के टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं। पांच जून को टेक्निकल और सात मई को फाइनेंशियल बिड खोली जानी है। इसके बाद कंपनी का चयन कर दोनों मंडलों में हेलीकाप्टर की तैनाती कर दी जाएगी।

See also  पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने इमरान खान को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, जानिए क्या है वजह?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...