बुलंदशहर: बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र के बुगरासी कस्बे में मंगलवार रात युवक की चाकुओं से हमला कर हत्या मामले में हत्यारोपियों की नामजदगी को लेकर मृतक के परिजनों ने सैंकड़ो लोगों के साथ मिलकर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले मृतक को कुछ लोगों द्वारा निर्मम हत्या की धमकी दी गई थी. जबकि हत्याकांड में पुलिस की ओर से सिर्फ एक आरोपी को ही नामजद किया जा रहा है।
मृतक के परिजन दावा करते हैं कि हत्याकांड मे एक नहीं. बल्कि एक से अधिक लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। जिसको लेकर बुधवार दोपहर को गुस्साए सैकड़ों लोगों ने गढ़मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।
हालांकि अधिकारियों से मिले निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हो गए जिसके बाद जाम खुलवाया गया। ग़ौरतलब है कि बुगरासी में देर रात एक युवक की चाकू से गोंदकर हत्या की गई थी
जिसमें मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके कुछ परिचितों द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।
हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से थाना पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करने और घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए गए हैं।