दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों को निरस्त करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए दिल्ली सरकार ने भी यह फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लाल बत्ती कल्चर और मोहल्ला क्लीनिक को देश भर में अपनाया जा रहा, हमें भी दूसरों के अच्छे फैसलों को अपनाना चाहिए।
बता दें कि यूपी सरकार की चौथी कैबिनेट बैठक में महापुरुषों के नाम पर 15 छुट्टियां रद कर दी गईं थीं। कैबिनेट ने 15 सार्वजनिक अवकाशों को निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में सम्मिलित किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में करीब दो घंटे चली कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए बताया था कि सरकार के पास काम करने के दिन कम बचते हैं क्योंकि अवकाश बढ़ गए हैं। कैबिनेट ने सार्वजनिक छुट्टियों को समाप्त कर निर्बंधित अवकाश के रूप में कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर महासभा परिसर में एक समारोह को संबोधित करने गए थे। तब उन्होंने महापुरुषों के नाम पर होने वाली छुट्टियों को समाप्त करने का एलान किया था। दरअसल, उनका कहना यह था कि छुट्टियां तो होती हैं लेकिन जिन महापुरुषों के नाम पर होती उनके बारे में बच्चे कुछ जान नहीं पाते हैं।