Home Breaking News यूपी में आजम समेत 100 से ज्यादा नेताओं की कमांडो सुरक्षा छिनी
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

यूपी में आजम समेत 100 से ज्यादा नेताओं की कमांडो सुरक्षा छिनी

Share
Share

यूपी में सौ से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा में लगे कमांडों को वापस बुला लिया गया है। इन नेताओं में आजम खान समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यूपी की भाजपा सरकार ने सुरक्षा समिति की बैठक के बाद कई विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है। पूर्व मंत्री और विधायक आजम खान की सुरक्षा में कटौती कर उन्‍हें जेड श्रेणी की जगह अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। भाजपा नेता विनय कटियार को जेड कैटेगिरी की सुरक्षा मिली है। जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।वहीं सपा नेता आशू मलिक, राकेश यादव और अतुल प्रधान समेत 100 की सुरक्षा वापस ले ली गई है।

सूबे में योगी सरकार बनते ही वीआइपी सुरक्षा में लगे सभी जवान एक ही झटके में वापस हो गए। ‘भैया की सरकार में तो छुटभैये नेताओं के लिए वीआइपी सुरक्षा स्टेटस सिंबल बन गई थी। फोर्स की कमी के बावजूद 70 से अधिक छुटभैये नेता को गनर मिले थे। सुरक्षा की जरूरत न होते हुए भी रुतबे की खातिर सुरक्षा में हो रहे खर्च को दरकिनार कर दिया गया था। जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने बताया कि शासन से गनर को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसे भेज दिया गया है। जैसे निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। नए आदेशों के बाद जिला स्तरीय कमेटी समीक्षा करके फैसला लेगी।

Low Price Website Design In India

ऐसे मिलती है सुरक्षा
किसी राजनीतिक या विशिष्ट व्यक्ति को वीआइपी सुरक्षा देने का फैसला खतरे के आकलन के बाद होता है। खतरा होने पर सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी होती है। सुरक्षा की मांग करने वाले को संभावित खतरा बता सरकार के समक्ष आवेदन करना होता है। इस पर खुफिया एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी जाती है। खतरे की पुष्टि होने पर गृह सचिव, महानिदेशक और मुख्य सचिव की एक समिति यह तय करती है कि उसे संभावित खतरे के मद्देनजर किस श्रेणी की सुरक्षा दी जाए, जबकि मंडल स्तर पर कमिश्नर व जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति सुरक्षा का आकलन करती है।

See also  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से सवाल, भाजपा जो कहे वो ही संविधान है क्या?

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...