Home Breaking News यूपी में बेकाबू हुआ कोरोना बीते 24 घंटे में 32993 नए संक्रिमत, 265 ने दम तोड़ा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में बेकाबू हुआ कोरोना बीते 24 घंटे में 32993 नए संक्रिमत, 265 ने दम तोड़ा

Share
Share

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का तेजी से बढ़ता संक्रमण देश के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का इससे बचाव के वृहद अभियान के बीच में भी बीते 24 घंटे में 265 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही 32993 नए संक्रमितों के मिलने के बीच में 30398 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या 3,06,458 है। इनमें से भी दो लाख 52,598 लोग होम आइसोलेशन में हैं। बाकी का सरकारी तथा निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अब तक चार करोड़ की जांच: प्रदेश सरकार का बड़ा जोर टेस्टिंग पर भी है। कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है। चार करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।

वैक्सीनेशन के अभियान पर जोर: प्रदेश सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के बड़े अभियान की तैयारी पूरी कर ली है। 29 अप्रैल तक प्रदेश में एक करोड़ से अधिक की डोज आ जाएगी। इसके लिए सरकार के लिए एक करोड़ से ज्यादा डोज का आदेश निर्गत किया गया है। 50-50 लाख कोवैक्सीन व कोविशील्ड की लोगों को समय पर डोज उपलब्ध कराई जाएगी।

See also  लखीमपुर हिंसा के गवाहों की सुरक्षा के सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश, वीडियो सबूतों के जल्द परीक्षण के लिए भी कहा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...