Home Breaking News यूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, जानें बाकी राज्यों का फैसला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

यूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, जानें बाकी राज्यों का फैसला

Share
Share

नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक जुलाई से सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक खोले जा रहे हैं। वहीं, एक जुलाई से स्कूल खुलने की स्थिति में फिलहाल सिर्फ शिक्षकों और अन्य कर्मचारी ही जाएंगे। विद्यार्थियों को फिलहाल स्कूल जाने की जरूरत नहीं है। पहले की तरह ही छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। ऐसा आदेश है कि स्कूलों में जाकर शिक्षक छात्र-छात्राएं की ऑनलाइन क्लास लेंगे, लेकिन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए अलग विचार किया जा रहा है।वहीें, उत्तर प्रदेश सरकारमाध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करने पर विचार कर रही है। इस संबंध में अभिभावकों से उनकी राय और सुझाव मांगे जा रहे हैं। अंतिम फैसला होने के बाद स्कूल खुलने की गाइडलाइन (SOP) जारी की जाएगी।

14 दिन बीते, अभिभावकों को नहीं मिली दाखिले के लिए स्कूल की जानकारी

आरटीई के तहत बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावक शिक्षा विभाग के कार्यालय से लेकर निजी स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी अब भी गहरी नींद में हैं। 15 जून को आरटीई की दूसरी लाटरी निकाली गई थी, जिसके 14 दिन बीत जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों के लिए लिस्ट जारी नहीं की गई है।

अभिभावकों को अभी तक इस बात की जानकारी भी नहीं है कि उनके बच्चे को कौन सा स्कूल आवंटित किया गया है ताकि वह स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया के लिए जा सके। यही नहीं अभी तक विभाग की तरफ से स्कूलों को पहली लाटरी की लिस्ट भी नहीं भेजी गई है, जिसकी वजह से दाखिले की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है।

See also  ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑनलाइन ट्रोल्स को बेनकाब करने के लिए सोशल मीडिया कानून पेश करेगी

तीन महीने में भी स्कूलों को ई-मेल नहीं कर पाए लिस्ट: आरटीई लाटरी निकलने के बाद बेसिक शिक्षा कार्यालय के आरटीई विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चयनित छात्रों की सूची भेजी जाती है। इस वर्ष आरटीई की पहली लाटरी 30 मार्च को निकाली गई थी। जिसकी लिस्ट विभाग तक तो पहुंची, लेकिन ज्यादातर स्कूलों के पास अब भी विभाग की ओर से लिस्ट ई-मेल नहीं की गई है, जिस कारण वह अभिभावकों को वापस विभाग के पास भेज रहे हैं। दादरी निवासी कविता बताती हैं कि उनके बच्चे का दाखिला दादरी के चिल्ड्रन अकादमी में होना है, पहली लाटरी में नाम आने के बाद जब वह दाखिले के लिए स्कूल गए तो उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया कि स्कूल के पास लिस्ट नहीं आई है। अब अभिभावक स्कूल को ई-मेल कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, यही हाल बाकी अभिभावकों का भी है।

दाखिले में सिर्फ एक दिन शेष अब तक नहीं भेजी लिस्ट

आरटीई की दूसरी लाटरी 15 जून को निकाली गई थी और विभाग को 30 जून तक चयनित छात्रों के दाखिले की जिम्मेदारी दी गई है। जिले के हालात यह हैं कि दाखिला तो दूर, अबतक अभिभावकों को यह तक नहीं बताया गया कि उन्हें कौन सा स्कूल आवंटित किया गया है। बिसरख ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अबतक दूसरी लाटरी की लिस्ट उनके कार्यालय पहुंची ही नहीं है, इसके लिए विभाग को अवगत कराया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...