Home Breaking News यूपी शिक्षक भर्ती की रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट फिर बढ़ी, जल्दी करें अप्लाई,1,42,400 तक मिलेगी सैलरी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

यूपी शिक्षक भर्ती की रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट फिर बढ़ी, जल्दी करें अप्लाई,1,42,400 तक मिलेगी सैलरी

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए इन दिनों ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 मई को पूरी हो जाएगी लेकिन, लिखित परीक्षा के लिए इंतजार करना होगा। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जुलाई माह तक परीक्षाएं होने की उम्मीद नहीं है। उसके बाद ही इम्तिहान की तारीखें घोषित की जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अब तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 15 मार्च को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) 2021 का विज्ञापन जारी किया था। दोनों के 15198 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। एनआइसी का परीक्षा पोर्टल सही से न चलने के कारण पंजीकरण व आवेदन की तारीखें तीन बार बढ़ाई जा चुकी हैं। चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 11 मई तक पंजीकरण व 15 मई तक आवेदन की तारीख अंतिम बार बढ़ी है इसके बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। आवेदकों की तादाद करीब दस लाख होने की उम्मीद है। प्रतियोगियों को उम्मीद थी कि आवेदन के बाद चयन बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

बता दें कि शीर्ष कोर्ट ने यह चयन प्रक्रिया जुलाई माह तक पूरा करने का आदेश दिया था। लेकिन, कोरोना संक्रमण और वेबसाइट धीमे चलने की वजह से देरी हुई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड फिलहाल जुलाई माह तक परीक्षा कराने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि जो प्रतियोगी परीक्षाएं इधर घोषित थी वह स्थगित हो चुकी हैं। ऐसे में इम्तिहान जुलाई के बाद होना संभावित है। कहा जा रहा है कि अगले माह तक चयन बोर्ड परीक्षा की संभावित तारीखों का ऐलान कर सकता है।

See also  निजीकरण का विरोध करे देश को बचाएं, नहीं तो नौजवानों का भविष्य अंधकारमय में:- सैय्यद मुनीर अकबर

उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों की शिक्षक भर्ती के लिए अब अभ्यर्थी 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे। चयन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने की मियाद तीसरी बार फिर दस दिन के लिए बढ़ा दी है। वजह, एनआइसी के परीक्षा पोर्टल पर सभी अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं हो पा रहे थे। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) भर्ती 2021 के लिए दावेदारों की बड़ी संख्या हैं, वे सभी परेशान थे। अब उन्हें बड़ी राहत मिली है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...