नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर,जनपद के कस्बा खुर्जा निवासी प्रभात कुमार पुत्र योगेश कुमार शर्मा द्वारा जनपद गोन्डा में दिनांक 1 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित यूपी स्टेट शाॅटगन शूटिंग चैंपियनशीप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद का नाम रोशन किया गया। प्रभात कुमार द्वारा लगातार दूसरी बार यूपी स्टेट शाॅटगन शूटिंग चैंपियनशीप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। प्रभात कुमार ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से कलेक्ट्रेट में भेंट किया और बताया कि उनके द्वारा मार्च-अप्रैल 2021 में आयोजित होने वाली प्री नैशनल चैंपियनशीप प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया गया है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार से मेहनत, लग्न के साथ शूटिंग प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करते हुए अपना, अपने परिवार, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करने की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह उपस्थित रहे।