नई दिल्ली। आपने सड़क पर कई ऐसी कारें और मोटरसाइकिल जरूर देखी होंगी जिनमें मॉडिफिकेशन किया गया होता है। दरअसल मॉडिफिकेशन का इस्तेमाल व्हीकल के डिजाइन और साउंड को चेंज करने में किया जाता है, हालांकि अब कई सारे मॉडिफिकेशन्स को लेकर सख्त नियम बनाए गए गए हैं। दरअसल कुछ ऐसे मॉडिफिकेशन हैं जिन्हें करवाने पर आपको भारी-भरकम चालान भरना पड़ सकता है। आज हम आपको इन्हें के बारे में बताने जा रहे हैं।
पटाका साइलेंसर
टिंटेड ग्लास
अगर आप अपनी कार में टिंटेड ग्लास लगाते हैं तो ऐसा करने पर ट्रैफिक पुलिस आपकी कार का चालान कर सकती है। दरअसल टिंटेड ग्लास लगाने पर चालान का प्रावधान है। हालांकि कुछ फीसद तक टिंटेड ग्लास पर कोई चालान नहीं है लेकिन अगर ग्लास की विजिबिलिटी 50 फीसद से कम है तो आपकी कार पर चालान किया जा सकता है।
जाति सूचक डिजाइन या पैटर्न
अगर आपने अपनी कार या मोटरसाइकिल किसी पर भी जाति सूचक बात लिखवा रखी है तो ट्रैफिक पुलिस आपके वाहन पर चालान कर सकती है। दरअसल हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें ऐसे वाहनों पर भारी चालान किया गया है।
नया फ्रेम
अगर आपने अपने वाहन के फ्रेम को पूरी तरह से बदलवा दिया है तो भी इसका चालान किया जा सकता है। दरअसल फ्रेम पर चेसिस नंबर होता है, अगर ये नंबर ना हो तो वाहन की पहचान नहीं की जा सकते है।