Home Breaking News योगी सरकार का फैसला, ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

योगी सरकार का फैसला, ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज

Share
Share

नॉएडा। यूपी सरकार ने नोएडा शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखे जाने का ऐलान किया है। ‘शूटर दादी’ के नाम से जानी जाने वाली चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। कोरोना से पीड़ित ‘शूटर दादी’ ने मेरठ के एक अस्‍पताल में अंतिम सांस ली थी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनके सम्‍मान में नोएडा शूटिंग रेंज का नामकरण किए जाने का आदेश दिया है।

‘शूटर दादी’ के नाम से मशहूर बुजुर्ग निशानेबाज चंद्रो तोमर को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वालीं ‘शूटर दादी’ की उम्र 89 वर्ष थी। उन्‍होंने उम्र के छठे दशक में निशानेबाजी की शुरुआत की और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहीं। उनके जीवन पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी है।चंद्रो देवी दुनिया का सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर बताई जाती हैं। उन्होंने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। वह भी सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स में से एक हैं।

इन दोनों बहनों की जिंदगी पर फिल्म भी बनी हैं। अपने जीवन में उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में कई रुढ़ियों को भी समाप्त किया। घर के पुरुषों ने उनकी निशानेबाजी पर आपत्ति जताई, लेकिन उनके बेटों, बहुओं और पोते पोतियों ने उनका पूरा साथ दिया। इससे वे घर से निकलकर पास के रेंज में अभ्यास करने के लिए जा पाईं।

See also  आईएसआई समर्थित मॉड्यूल की गिरफ्तारी के साथ पंजाब में हाई अलर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...