Home Breaking News रं कल्याण संस्थान द्वारा उच्च हिमालयी गांव में ने पहुंचाई गई कोविड किट
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

रं कल्याण संस्थान द्वारा उच्च हिमालयी गांव में ने पहुंचाई गई कोविड किट

Share
Share

धारचूला (पिथौरागढ़): चीन सीमा से लगे उच्च हिमालय के सभी माइग्रेशन वाले गांवों में ग्रामीण पहुंच चुके हैं। इन गांवों को कोविड मुक्त रखने के उद्देश्य के साथ रं कल्याण संस्था ने सभी 43 गांवों तक कोविड किट पहुंचा दी हैं। इसके लिए संस्था ने अलग-अलग टीम बनाई जो भारी हिमपात व दुरूह रास्तों से होते हुए गांवों तक पहुंच रही है।

कोविड संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सीमांत धारचूला की रं कल्याण संस्था ने टास्क फोर्स का गठन किया। सबसे पहले एक टीम दारमा गांव गई। इस टीम में जयेंद्र फिरमाल, गोविंद बोनाल, दिनेश चलाल और गजेंद्र दुग्ताल ने दारमा घाटी के सभी 14 गांवों तक पहुंच कर किट वितरित किए। इस टीम को सीमा पर स्थित अंतिम गांव मार्छा व सीपू जाने पर खतरनाक मौसम का सामना करना पड़ा। भारी हिमपात के बीच सदस्यों ने आठ से 12 किमी चलने के बाद गांव पहुंच कर ग्रामीणों को किट बांटी।

दूसरी टीम में राम सिंह ह्यांकी, मोहन ततवाल, धर्मेद्र गब्र्याल और रितेश गब्र्याल ने पांच से छह किमी तक पैदल चल कर चौदास घाटी के 14 गांवों में किट बांटते हुए कोविड से बचाव के ग्रामीणों को उपाय बताए।

रं कल्याण संस्था ने मित्र राष्ट्र नेपाल के रं समाज के गांव राफला, टिकर , राफला, स्यंकन और दुमलिंग गांवों के प्रतिनिधियों को भी मेडिकल किट बांटी। एक टीम मुनस्यारी में रहने वाले रं समाज के तीन गांवों रालम, पातों और मदकोट में किट वितरण करने जाएगी। यही नहीं संस्था के जीवन सिंह नगन्याल के स्वजनों ने नेपाल के छांगरु  गांव के ग्रामीणों के लिए दो ऑक्सीजन सिलिंडर और जरूरी दवाएं भेजी। शनिवार को टीम सिमखोता, बुंगबुंग आदि गांवों में किट का वितरण किया जाएगा। किट में दवा, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर आदि सभी सामान रं संस्था ने अपने संसाधनों से जुटाई हैं।

See also  सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के पत्रकार वरुण हिरेमथ को अग्रिम जमानत के आदेश में हस्तक्षेप से किया इनकार

शनिवार को एसडीएम उच्च हिमालय का करेंगे दौरा

रं कल्याण संस्था के पूर्व अध्यक्ष अशोक नबियाल के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने एसडीएम एके शुक्ला के साथ बैठक की। संस्था ने चीन सीमा से लगे गांवों में चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि शनिवार को वह मेडिकल टीम के साथ व्यास घाटी जाएंगे। जहां शिविरों के आयोजन के साथ ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...