सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने दिल्ली के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से साइट-4 स्थित फैक्टरी से चोरी हुआ रांगा धातु की सिल्ली से भरा टेंपो बरामद किया है। बरामद माल की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस पकड़े गए चोरों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25 जून को साइट-4 स्थित फैक्टरी से रांगा धातु की सिल्ली से भरा टेंपो चोरी हुआ था। टेंपो में रांगा धातु की 39 सिल्ली थीं। इस मामले में फैक्टरी मालिक ने सेक्टर बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के सदर बाजार के रहने वाले परवीन, जैनेंद्र जैन, राजीव जैन, कपिल और कैलाश के रूप में हुई है।