Home Breaking News राजस्थान हाईकोर्ट में कल तक के लिए स्थगित बागी कांग्रेसी विधायकों की याचिका पर सुनवाई
Breaking Newsराजस्थानराज्‍य

राजस्थान हाईकोर्ट में कल तक के लिए स्थगित बागी कांग्रेसी विधायकों की याचिका पर सुनवाई

Share
Share

जयपुर । राजस्थान विधानसभा के स्पीकर के नोटिस को चुनौती देने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने बागी कांग्रेस विधायक पीआर मीणा की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। चीफ जस्टिस की विशेष अनुमति से जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये दोपहर 3 बजे सुनवाई हुई । बागी कांग्रेसी विधायकों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने पक्ष रखा, इसके बाद सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई है।

आपको बता दे कि विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को कांग्रेस की शिकायत पर सचिन पायलट समेत 19 बागी कांग्रेसी विधायकों को नोटिस जारी किया है। उनसे शुक्रवार तक जवाब मांगा गया है।

नोटिस में पूछा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और कांग्रेस विधायकों की दो बैठकों में शामिल नहीं होने पर उन्हें अयोग्य क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए? राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पायलट समेत 19 मेंबर्स अगर दो दिन में जवाब नहीं देते हैं तो यह माना जाएगा कि वे कांग्रेस विधायक दल से अपनी सदस्यता छोड़ रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट, रमेश मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना, राकेश पारीक, मुरारी मीणा, पीआर मीणा, सुरेश मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह और गजेंद्र शक्तावत को नोटिस भेजा है।

See also  अब पेंशन पाना होगा काफी आसान, 1 जनवरी से लागू हो रहा ये नया नियम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...