Home Breaking News राजाजी टाइगर रिजर्व में आग लगाकर चुरा रहे थे शहद, एक को पकड़ा
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

राजाजी टाइगर रिजर्व में आग लगाकर चुरा रहे थे शहद, एक को पकड़ा

Share
Share

डोईवाला (देहरादून)। राजाजी टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र (Rajaji Tiger Reserve) के जंगल में आग लगाकर पेड़ से शहद निकाल रहे दो आरोपित व्यक्तियों खिलाफ वन एक्ट (Forest Act) में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजाजी नेशनल पार्क के गश्ती टीम को देखकर आरोपित फरार हो गए। इस बीच मधुमक्खियों के हमले में दो वन कर्मी जख्मी हो गए।

राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park) रामगढ़ रेंज के रेंज अधिकारी सत्य सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार सुबह फोरेस्ट गार्ड भूपेंद्र सिंह दैनिक कर्मी सुमित के साथ पार्क इलाके में गश्त कर रहे थे। इस बीच बुलंदावाला वन बीट क्षेत्र के जंगल से धुआं उठता देख वह मौके पर पहुंचे। वहां पर दो व्यक्तियों ने आग लगा रखी थी पेड़ से शहद निकाल रहे थे।

गश्ती टीम को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। तभी मधुमक्खियों ने धुएं के बीच गश्ती दल पर हमला कर उन्हे जख्मी कर दिया। वन कमियों ने इसकी जानकारी फॉरेस्टर ब्रह्मानंद सती को दी। सूचना पर मौके पर वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर ने दोनों कर्मचारियों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

रामगढ़ रेंज अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपितो में से एक की पहचान अफजल पुत्र मोहम्मद हनीफ बुल्लावाला के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आरोपित की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन एक्ट के तहत दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही  डोईवाला कोतवाली में भी इस मामले में तहरीर दी गई है।

See also  बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...