योगेश भारद्वाज की रिपोर्ट
बुलंदशहर : रामघाट थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया वीरेंद्र उर्फ बिजेंदर पुत्र भीकमबर निवासी नगला कोठी थाना रामघाट को रामघाट हजारा नहर के पास से मैं तमंचा 315 बोर कारतूस गिरफ्तार किया आरोपी अलीगढ़ में डकैती सिकंदराराऊ हाथरस लूट मैं वांछित व शातिर किस्म का अपराधी है l छोटे उर्फ हरप्रसाद पुत्र बाबूराम निवासी गोकुल पुर खादर के पास से 315 बोर तमंचा मैं कारतूस रामघाट मंदिर के पास से गिरफ्तार किया आरोपी इससे पहले दो बार आर्म्स एक्ट के अंतर्गत धारा 354 के साथ कई बार जेल जा चुका है बबलू एवं अजय निवासी जरगवां के पास से सट्टा पर्ची नगद ₹855 दो चाकू के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार चारों लोगों को रामघाट थाना पुलिस ने जेल भेजा दिया है।