Home धर्म-दर्शन रामलीला मंचन की तैयारियां पूरी, शहर के नोएडा स्टेडियम मेंं होगा रामलीला का विशेष मंचन …
धर्म-दर्शन

रामलीला मंचन की तैयारियां पूरी, शहर के नोएडा स्टेडियम मेंं होगा रामलीला का विशेष मंचन …

Share
Share

नोएडा में 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रे साथ ही रामलीला का भी मंचन शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारिया पूरी कर ली गई है। इस बार आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसी कारण विभिन्न रामलीला समितियों मे काफी स्पर्धा देखी जा रही है और हर रामलीला समितिया अपने रामलीला का मंचन के श्रेष्ठ का दावा कर रही है। वही नोएडा स्टटेडियम में होने वाली रामलीला की कमेटी ने मंच की सजावट इस तरह की है कि लीला में होने वाली प्रसंग के अनुसार ही पीछे का दृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा। यानि वनवास की लीला के दौरान मंच पर जंगल तो रावण के संवाद के दौरान मंच पर लंका दिखाई देगी।

श्री सनातनधर्म रामलीला समिति हर साल के समान इस साल भी नोएडा स्टेडियम में रामलीला का आयोजन कर रही है। समिति में कार्यक्रम संयोजक विपिन मल्हन व महासचिव संजय बाली ने कहा कि इस बार तीन मंचों पर रामलीला का प्रसंग किया जाएगा। मंच के पीछे बड़ी स्क्रीन लगाई गई है जो हर प्रसंग के अनुसार परिवर्तित होगी। इससे रामलीला देखने आए लोगों को ऐसा प्रतीत होगा जैसे मंच पर सजीव लीला हो रही है। वहीँ वर्षों से रावण , कुम्भकरण और मेघनाथ का पुतला तैयार करने वाले विनोद ने बताया कि इस बार रावण को विशेष कागज से सुनहरा रंग का बनाया जाएगा जो रात में विशेष तरीके से चमकेगा और इस बार रावण की ऊँचाई 85 फ़ीट रखी गयी है और बाकी पुतलों की 75 व 70 फ़ीट रखी गयी है

See also  आज के पंचांग में जानिए शुभ तिथि और मुहूर्त
Share
Related Articles