रिंकू लोधी की खबर
औरंगाबाद: जहांगीराबाद ब्लाक के गांव भिरोली में राशन डीलर का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने से पुलिस ने राहत की सांस ली। चुनाव में प्रमोद शर्मा को 370 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी महेश कुमार को 367 वोट मिले है। प्रमोद शर्मा ने तीन वोटों से जीत हासिल कर राशन की दुकान पर कब्जा किया।
जहांगीराबाद ब्लॉक के गांव भिरौली में राशन की दुकान पिछले कई माह से निरस्त चल रही थी। जिसको लेकर ग्रामीणों में एकमत सहमति न बन पाने के कारण राशन डीलर का चुनाव हुआ। चुनाव में कई प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। चुनाव प्रभारी हेमंत कुमार, एडीओ पंचायत राजकुमार वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव अमित मालिक और अजीम खान की मौजूदगी में वोट डाले गये। चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर दो बजे समाप्त हुआ। दोपहर बाद 3 बजे वोटों की मतगणना कराई गई। मतगणना में 370 वोट प्रमोद कुमार शर्मा को मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी महेश कुमार को 367 वोट मिले। कई बार प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने रिकॉउंटिंग की मांग की। लेकिन बाद में अधिकारियों ने 3 वोटों से प्रमोद शर्मा को राशन डीलर घोषित कर दिया। प्रमोद के राशन डीलर बनाये जाने पर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा और औरंगाबाद सहकारी बैंक के चेयरमैन हर्ष शर्मा, ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने नवनियुक्त राशन डीलर के प्रति खुशी जाहिर की है।