Home राज्‍य उत्तरप्रदेश राष्ट्रपति ने ईदी में दी रियाज़ को साइकिल
उत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

राष्ट्रपति ने ईदी में दी रियाज़ को साइकिल

Share
Share

अंकुर अग्रवाल, ग़ाज़ियाबाद

गाज़ियाबाद । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए बकरीद से एक दिन पहले शुक्रवार को साइकिलिंग के शौकीन एक स्कूली छात्र रियाज को राष्ट्रपति भवन में बुलाकर ईदी के तौर पर एक साइकिल भेंट की। इस दौरान राष्ट्रपति ने रियाज के अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियन बनने और कड़ी मेहनत के माध्यम से अपने सपने साकार करने की कामना भी की।

रियाज दिल्ली के आनंद विहार स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय की नौवीं क्लास का छात्र है और मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है। रियाज के पिता एक कुक हैं और परिवार का खर्च चलानें में उनकी मदद करने के लिए वह अपने खाली समय में गाजियाबाद में एक ढाबे में बर्तन साफ करने का काम करता है। चूंकि वह साइकिल चलाने का शौकीन है, इसलिए पढ़ाई और काम के बाद वह खेल का अभ्यास करता है। एक अख़बार में रियाज़ की कहानी छपने के उसको राष्ट्रपति भवन से बुलावा आया। आज रियाज़ को राष्ट्रपति से जो तोहफा मिला उसको पाकर वो बहुत खुश है। रियाज़ का सपना है कि वो साइकलिंग में देश के लिए ओलिंपिक में मेडल लेकर आए।

See also  इंटरव्यू देने निकली युवती की हत्या, चेहरा नोंचा; मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर गला कसकर मार डाला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...