Home Breaking News राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती के अवसर पर डीएम रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन पर ध्वजारोहण किया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती के अवसर पर डीएम रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन पर ध्वजारोहण किया

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती के अवसर पर आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों कर्मियों को राष्ट्रगान के उपरान्त स्वच्छता, तम्बाकु मुक्त एवं बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलायी गई। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ पौधारोपण भी किया गया।

कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दोनों महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों द्वारा भी महापुरूषों को श्रद्धांजलि दी गई। गांधी बाल निकेतन कन्या इन्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों का भी गायन किया गया।

आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरूषों का जन्मदिवस हैं जिन्होंने अपने जीवन को सादगी, विनम्रता, त्याग के साथ व्यतीत किया। हमें उनके जीवन के आदर्शाे को आत्मसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दशकों पूर्व अपनी दूरदर्शिता से जय जवान-जय किसान का नारा दिया गया था, जो आज के परिवेश में पूर्ण रूप से प्रभावी है। इसलिए यदि कोई भी जवान, किसान अपनी समस्या लेकर आता है तो उसे प्राथमिकता पर लेते हुए उसका निस्तारण करें। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभपरक योजनाओं के अन्तर्गत पात्रता के अनुसार संबंधित को लाभान्वित किया जाये।

See also  Aaj ka Panchang 17 January 2024: कलश पूजन पर शिव योग समेत बन रहे हैं ये 4 शुभ संयोग, प्राप्त होगा अक्षय फल

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...