नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा माह अभियान के अन्तर्गत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने हेतु बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने काला आम चौराहें से बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों में जागरूकता हेतु नगर के मुख्य बाजारों, स्थानों के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन करने से उनका एवं दूसरों का जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने निर्माणाधीन संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए सड़क की मरम्मत का कार्य कराते हुए यातायात चिन्हों को सही प्रकार से प्रदर्शित किया जाए। साथ ही यातायात नियमों के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए व्यस्ततम चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से निरन्तर एनाउन्समेन्ट कराया जाये। इस अवसर पर एसपी सिटी, एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, एआरएम रोडवेज सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।