राष्ट्र रक्षक फाउंडेशन के हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण मीटिंग आज दिनांक 14 दिन शनिवार को हरसुख रिजोर्ट में सम्पन्न हुई। आज की मीटिंग में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पंडित ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश एक मुश्किल कगार पर खड़ा है, कई एंटीनेशनल ताकतें देश को जाति सम्प्रदाय के नाम पर बांटने में लगी हुई हैं, जिससे देश की एकता, अखण्डता और संप्रभुता को खतरा पैदा हो गया है। आज देश के युवाओं को एकत्रित करने की जरूरत है जिससे देश और समाज को नई दिशा प्रदान की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह हर बार अनेकता में एकता का परिचय दिया गया है ठीक वैसे ही देवभूमि के लोगों को अपनी एकता का परिचय देते हुए समाज के दुश्मनों को सबक सिखाने की आवश्यकता है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश दरकाल और उपाध्यक्ष निशु सामटा ने भी मीटिंग में आये युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव उदय चौधरी, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष नीरज गौर, हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी आकेश रंजन, मनोरमा चौहान, डॉली चौहान, पंकज गोई, मिथुन, संजू, देव देष्टा, गौरव संगटान, आँचल संगटान, रेहान, सागर नेगी, काजल संगार, प्रिया चौहान, सोनू भंडारी, गुंजन, साक्षी, गुड़िया संगटान, तनु सेवग, पूजा भंडारी, नवीन, आशु चौहान, नितेश चोपड़ा, गौरव नेगी, जीतू अलवान, साहिल हटवान, रॉकी घामटा, पवन डोगरा, अभय वर्मा, रुचि, मनीषा, श्रुति गेष्टा, मंजीत धिमालु, रोहिणी, अन्नू, पायल, प्रिया, रिंकल, अक्षया, सचिन आदि साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन उर्वशी ने किया।