Home Breaking News रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लगाया एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लगाया एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

Share
Share

मेरठ। दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ठाकुर सुदेश सिंह भाटी ने अपने पार्टनरों पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर ट्वीट किया तो पुलिस तत्काल मामले की तह तक पहुंच गई। जांच में मामला लेन-देन का सामने आया है।

यह है मामला

मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार साउथ एक्सटेंशन निवासी ठाकुर सुदेश सिंह भाटी ने 2006 में दिल्ली पुलिस से त्यागपत्र दे दिया था। दस साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है और बेटा परिवार के साथ विदेश में ही रह रहा है। बेटी की भी शादी हो चुकी है। वह अकेले ही घर में रह रहे हैं। उन्होंने सीएम, डीजीपी और एडीजी को ट्वीट कर आरोप लगाया कि जागृति विहार निवासी दो ठेकेदार उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं। आरोपितों की धमकी के डर से उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया है।

पुलिस जांच में मामला लेनदेन का निकला

मेडिकल थाना इंस्पेक्टर संतशरण सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को सुदेश सिंह भाटी ने जागृति विहार निवासी ठेकेदार विकास त्यागी और शास्त्रीनगर के देवेंद्र गौड़ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। वह दोनों आरोपितों को पहले से जानते थे। दोनों ने सुदेश भाटी को जमीन में आप्टिकल फाइबर डालने के ठेके में 50 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया था। पहले उनसे साढ़े 26 लाख लिए। इसके बाद नागपुर (महाराष्ट्र) में 40 किमी का टेंडर बताकर 20 लाख रुपये ओर ले लिए। यह रकम सुदेश भाटी ने अपना मकान गिरवी रखकर दी थी। इस रकम में से सिर्फ साढ़े चार लाख रुपये ही उन्हें लौटाए गए हैं।

मामले का तूल दिया गया

See also  गाजियाबाद में चचेरे भाई ने कर दी युवक की हत्या, वजह जानकार रह जायेंगे हैरान

इंस्पेक्टर ने बताया कि विकास त्यागी और देवेंद्र गौड़ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा चल रहा है। उन्हीं पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। कहा कि धोखाधड़ी के मुकदमे में आरोपित बने लोग रंगदारी मांगने की हिम्मत नहीं कर सकते। सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने मामले को तूल देने के लिए ट्वीट किया है। धोखाधड़ी के मुकदमे में उनसे सुबूत मांगे जा रहे हैं। उधर, सुदेश भाटी का कहना है कि रकम लेने के बाद भी आरोपितों ने न तो मुनाफे में हिस्सेदारी दी और न ही रकम वापस की। पुलिस ने अभी तक आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की है, उल्टा आरोपित उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं।

इनका कहना है

सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से रंगदारी मांगने का मामला अभी तक साफ नहीं हुआ है। आप्टिकल फाइबर जमीन में डालने की ठेकेदारी को लेकर पार्टनरों का विवाद चल रहा है। धोखाधड़ी के मुकदमे में विवेचना चल रही है। पुलिस सभी तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

– विनीत भटनागर, एसपी सिटी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...