Home Breaking News रेलवे विश्रामालय और डारमेट्री की सुविधा यात्रियों को फिर से देगा, कंबल घर से लेकर आएं
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

रेलवे विश्रामालय और डारमेट्री की सुविधा यात्रियों को फिर से देगा, कंबल घर से लेकर आएं

Share
Share

लखनऊ। रेलवे ने अनलॉक डाउन के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। अब यात्रियों को लखनऊ स्टेशन पर ठहराने के लिए रेलवे ने अपने विश्रामालय और डारमेट्री को खोलने का आदेश दिया है। हालांकि, रेलवे के विश्रामालय और डारमेट्री में आने वाले यात्रियों को अपने साथ कंबल लाना होगा।

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते रेलवे प्रशासन स्‍टेशन पर बने अपने विश्रामालय, प्रतीक्षालय और डारमेट्री को शुरू नहीं कर रहा था। लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ने से लखनऊ आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए स्टेशन पर ही कोई स्थान नहीं मिल रहा था। सर्दी बढ़ने पर लेट आने वाली ट्रेनों का इंतजार यात्रियों को प्लेटफार्म पर करना पड़ रहा है। रेलवे ने अपने लोको पायलटों व गार्ड के लिए रनिंग रूम और टीटीई के विश्रामालयों को पहले शुरू किया। जहां कोविड-19 के मानकों के तहत उनके ठहरने के इंतजाम रेलवे ने किया था। अब रेलवे ने यात्रियों के लिए भी चारबाग स्टेशन पर अपने एसी व नान एसी डारमेट्री, विश्रामालय को खोलने का आदेश दिया है।

ऐसे मिलेगा डारमेट्री और विश्रामालय में स्‍थान 

इसकी बुकिंग चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल इंक्वायरी काउंटर पर होगी। यात्रियों को अपने कंफर्म सीट वाले पीएनआर की डिटेल देना होगा। इनकी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोजाना डारमेट्री और विश्रामालय को सैनिटाइज किया जाएगा। हालांकि, प्रतीक्षालय को अगले चरण में शुरू किया जाएगा।

See also  आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया भोले का फौजी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...